ऊना और मंडी में सरकारी गेंहु की चोर बाज़ारी के मामले सामने आने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग की नींद टूटी है। विभाग ने ग़रीबों के राशन की चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिए डिपुओं का सामान ढोने वाली छोटी बड़ी सभी गाड़ियों में जीपीएस (ग्लोबल पोजीसिनिंज सिस्टम) लगाने के आदेश जारी किए है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने बताया कि विभाग अब जीपीएस सिस्टम के जरिए ऐसी कालाबाजारी पर कड़ी नजर रखेगा साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमन में लाई जाएगी। इससे सरकारी राशन लेकर जा रहे ट्रकों की लोकेशन ली जा सकेगी। अगर कोई अनियमितता पायी गई तो मौके पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
गैस की गाड़ियों में लगेगा लाउडस्पीकर
किशन कपूर ने ये भी बताया कि गैस सिलिंडर की गाड़ियों में अब लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे ओर जहां कहीं भी गाड़ी जाएगी लोगों तक गैस आने की सूचना मिलेगी। इससे जनता को पता चलेगा कि उनके इलाके में गैस की गाड़ी आई है। साथ ही विभाग नया सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहा है जो उपभोगताओं को राशन एवम गैस की पूरी जानकारी वॉइस मैसेज के के माध्यम से उपलब्ध करवाएगा।