पालमपुर के फ़रेड गांव में नाबालिगा के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पड़ोस के युवक (25) ने 20 अप्रैल को नाबालिग युवती से दुराचार किया। वहीं लड़की ने इस बारे में अपनी माता को जानकारी 7 जुलाई को दी, जिस पर पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने बुधवार शाम को आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी द्वारा पहले भी लड़की को परेशान करने की बात सामने आई है। एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।