➤ नए साल की सुबह नालागढ़ पुलिस थाना के पास तेज धमाका
➤ एसपी बद्दी मौके पर, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला अंतर्गत नालागढ़ में नए साल के पहले ही दिन एक तेज धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह धमाका पुलिस थाना के पास स्थित एक गली में हुआ, जिसकी आवाज 400 से 500 मीटर दूर तक सुनी गई।
धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पुलिस थाना भवन, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, मार्केट कमेटी कार्यालय और आर्मी अस्पताल सहित आसपास की कई इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए। सुबह-सुबह हुए इस धमाके से स्थानीय लोग सहम गए और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के वक्त चाय की दुकानों पर बैठे लोग अचानक दहशत में आ गए। एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि धमाके के साथ ही पूरा इलाका हिल गया और कुछ क्षणों के लिए कुछ भी दिखाई नहीं दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया। एसपी बद्दी विनोद धीमान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को शिमला से बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र करने शुरू कर दिए हैं।
फिलहाल धमाके के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह घटना किसी विस्फोटक पदार्थ, तकनीकी कारण या अन्य वजह से हुई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।



