Follow Us:

ऊना: हरोली में 3 स्टोन क्रशर सील, चेकिंग के दौरान डीसी ने की कार्रवाई

रविंद्र |

डीसी ऊना राकेश प्रजापति ने बिना कागज़ात के 3 स्टोन क्रशरों को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, उपायुक्त गुरुवार को हरोली क्षेत्र में औचर निरीक्षण पर थे और इस दौरान उन्होंने क्रशरों की कागज़ात देखें और काफी देर तक जांच पड़ताल की। इसके बाद तीनों स्टोन क्रशरों को सील कर दिया गया।

इस दौरान इस क्षेत्र के आसपास चल रही माइनिंग की गतिविधियों को चेक किया गया और कहा कि माइनिंग वाले क्षेत्रों में जमीन की निसानदेही कर यह पता लगाया जाएगा कि यह माइनिंग निजी या फिर सरकारी भूमि में की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन निजी भूमि मालिकों द्वारा खनन के लिए भूमि बिना किसी लीज के दी है तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला की सभी जेसीबी मशीनों और पॉकलैंड के ऊपर मालिक का नाम-मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य किया जाएगा, ताकि जेसीबी पॉकलैंड की पूरी जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध रहे। माइनिंग वाले क्षेत्रों की निसानदेही के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए इसे दो सप्ताह के भीतर पूरा करने को कहा है।