लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस और बीजेपी में अभी से ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जयराम सरकार में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस के बयानों को पलटवार किया। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ऐसी बयानबाजी उनकी हताशा और निराशा जाहिर करती है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि अपने कार्यकाल में उन्होंने कितने युवाओं और महिलाओं को रोजगार दिया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में ना सिर्फ रोजगार मेले लगाए, बल्कि युवाओं को भविष्य में शिक्षा से जुड़े नए विषयों से भी अवगत करवाया। बीजेपी सांसद ने खेल महोत्सव से युवाओं को जोड़कर खेलों में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बड़ा मंच प्रदान किया है। देश-प्रदेश में कोई इमरजेंसी के हालात नहीं है।
गौरतलब है कि वीरवार को बिलासपुर मंच से कहा था कि बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर खेल महोत्सव की जगह रोजगार मेले का आयोजन करवाते तो प्रदेश के युवाओं के लिए ज्यादा अच्छा होता। साथ ही सूक्खू ने कहा था कि बीजेपी के शासन में देश आपातकाल जैसी स्थिति से गुजर रहा है।