➤ अर्की अग्निकांड में एक और शव बरामद, 5 जले हुए बॉडी पार्ट्स मिले
➤ मलबे में अब भी 5 लोग दबे, खोजी कुत्तों के साथ सर्च ऑपरेशन जारी
➤ क्षत-विक्षत हालत के कारण पहचान मुश्किल, DNA जांच से होगी पुष्टि
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में हुए भीषण अग्निकांड के बाद आज सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान मलबे से एक और शव बरामद किया गया है, जबकि 5 जले हुए बॉडी पार्ट्स भी मिले हैं। क्षत-विक्षत हालत में होने के कारण अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

अब भी 5 लोग मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सर्च ऑपरेशन में खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया है ताकि दबे हुए लोगों का जल्द पता लगाया जा सके।
इस हादसे में नेपाल के दो परिवारों के 5 बच्चे, 2 महिलाएं और 2 पुरुष मलबे में दब गए थे। इसके अलावा बिहार का 8 साल का बच्चा प्रशांत भी हादसे का शिकार हुआ, जिसे कल रेस्क्यू किया गया था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आज नेपाल के एक और लड़के का शव बरामद किया गया है। अन्य लापता लोगों की तलाश में SDRF, पुलिस और होमगार्ड की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
SDM अर्की निशांत तोमर ने बताया कि जो बॉडी पार्ट्स मिल रहे हैं, वे बेहद क्षत-विक्षत हैं, इसलिए पहचान संभव नहीं है। अब DNA जांच के बाद ही मृतकों की पुष्टि हो सकेगी।
यह आग रविवार रात करीब 3 बजे एक रिहायशी मकान में लगी थी। ग्राउंड और पहली मंजिल पर दुकानें थीं, जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर नेपाल व बिहार के मजदूर रहते थे। हादसे के बाद 7 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो नेपाली परिवारों को नहीं बचाया जा सका।
आग तेजी से आसपास के मकानों में फैल गई। इस दौरान एक के बाद एक कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई। धमाकों की आवाज से पूरे बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस हादसे में 8 से ज्यादा मकान और करीब एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं।
भारी मलबा और मिट्टी होने के कारण शवों तक पहुंचने में बचाव दल को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



