पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बार साफ संकेत दे दिए हैं कि लोकसभा चुनावों में फिर बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। शिमला में वीरभद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में ऐलान किया कि वे कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी में डट रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में उनके जैसा सक्रिय नेता कोई भी नहीं है। उन्हें आडवाणी की तरह मार्गदर्शक मंडल में डालने का सपना देखने वाले ग़लतफ़हमी में हैं। मैं आज भी राजनीति में किसी युवा कि तरह सक्रिय हूँ।
वीरभद्र सिंह ने पाटिल की बात काटी
वहीं, वीरभद्र सिंह ने उस वक़्त पार्टी की प्रदेश प्रभारी को टोक दिया जब वह उन्हें बुज़ुर्ग नेता कहकर संबोधित कर रही थीं। पाटिल ने जैसे ही वीरभद्र सिंह को बुज़ुर्ग नेता कहा तभी बीच में ही पूर्व सीएम ने कहा कि 'मैं बुज़ुर्ग नहीं बल्कि युवा हूं'। सुक्खू को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर तंज कसते हुए कहा कि सूक्खू से कोई मतभेद नहीं हैं। लेकिन, वे असूलों वाले आदमी हैं और वे पार्टी में असूलों से ही चलते हैं।