➤ चयनित 1226 कांस्टेबलों को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना अनिवार्य
➤ 28 जनवरी को PTC डरोह में रिपोर्टिंग, 31 जनवरी को जारी होंगे नियुक्ति पत्र
➤ 1 फरवरी से 9 माह का प्रशिक्षण, पुरुष डरोह और महिला पंडोह PTC में ट्रेनिंग
हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति पत्र लेने से पहले ‘न चिट्टा लूंगा, न बेचूंगा’ का शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों में यह प्रावधान जोड़ा गया है, ताकि नशे के खिलाफ सख्त संदेश दिया जा सके।
निर्देशों के अनुसार सभी चयनित अभ्यर्थियों को 100 रुपये के नॉन-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रदेश में 1226 आरक्षियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है और चयनित अभ्यर्थियों को 28 जनवरी को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) डरोह, कांगड़ा में रिपोर्ट करना होगा, जहां दस्तावेजों का सत्यापन और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
31 जनवरी को चयनित अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद 1 फरवरी 2026 से प्रशिक्षण शुरू होगा, जिसकी अवधि 9 माह तय की गई है। पुरुष आरक्षियों का प्रशिक्षण PTC डरोह (कांगड़ा) में और महिला आरक्षियों का प्रशिक्षण PTC पंडोह (मंडी) में आयोजित किया जाएगा।
पुलिस विभाग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।



