जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद कांगड़ा पुलिस हरक़त में आ गई है। कांगड़ा पुलिस ने धर्मशाला के मैक्लोड़गंज और बाकी जगहों में रह रहे कश्मीरी लोगों के साथ बैठक करके नज़दीकी थाना में अपना पंजीकरण कराने के आदेश दिए हैं।
एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि कांगड़ा पुलिस अर्ल्ट पर हैं और लग़ातार मैक्लोड़गंज की चैकिंग की जा रही है। पुलिस समय-समय पर चैक कर रही है औऱ इन कश्मीरियों के पास कोई भी बाहरी व्यक्ति आता है तो उसपर ख़ास नज़र रखी जाएगी। यहां रह रहे कश्मीरियों को भी कहा गया है कि जो व्यक्ति आए उसकी पहचान थाने में करवाना आवश्यक होगी।
ग़ौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद से पड़ोसी राज्यों में पुलिस चौकना हो गई है। इसी कड़ी में कांगड़ा पुलिस भी लगातार बॉर्डर इलाकों में चैकिंग कर कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर ख़ास तौर पर नज़र रखी जा रही है।