Follow Us:

स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम छोड़ पीड़ितों की मदद कर रहे छात्र

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी के बाद कुल्लू के आनी में हुई बस दुर्घटना में स्थानीय लोगों ने एक बार इंसानियत की मिसाल पेश की है। हालांकि, एक चिकित्सक विभाग और पुलिस राहत कार्य से लोगों की जान बचाने में लगे, तो वहीं स्थानीय लोगों समेत स्कूल और कॉलेजों के बच्चे भी मौके पर लोगों की मदद कर रहे हैं।

यही नहीं छात्र पीड़ित लोगों को कंधे और स्ट्रैचर पर एक किलोमीटर ऊपर तक पहुंचा रहे हैं। एक ओर पूरा प्रदेश और देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा है तो वहीं कुछ लोग इस हादसे से जूझ रहे हैं। इस घटना में असली हीरोज कोई और नहीं बल्कि स्थानीय लोग हैं जो कि पीड़ितों को हर संभव मदद दे रहे हैं।

गौरतलब है कि कुल्लू के आनी में मंगलवार को एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में करीब 3 लोगों की मौत और 15 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि बस में कुल 25 लोग सवार थे।