कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे भूस्खलन के कारण 18 मील के पास यातायात के लिए बंद हो गया है। बारिश के कारण मार्ग पर पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा है, जिससे मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में मनाली और कुल्लू की ओर से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाइनें लगी हुई हैं।
लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की टीमें मार्ग को खोलने में जुटी हुई है। दूसरी तरफ सुबह मनाली के वाहणू पुल के पास भी भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया था। हालांकि यहां से मार्ग को बहाल कर दिया है, लेकिन 18 मील के पास अभी तक मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। जिस कारण पर्यटकों के सैंकड़ों वाहन मार्ग के दोनों ओर फंसे हुए हैं।