Follow Us:

सामने आया कुल्लू बस हादसे का कारण, शरारती तत्व ने की थी बस से छेड़खानी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू के आनी में हुई बस दुर्घटना के बाद तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इसी बीच स्थानीय लोगों के कहना है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर सेफ हैं क्योंकि वह बस में थे ही नहीं। बस चालक और कंडक्टर बस को खड़ा करके चाय पीने उतरे थे। लेकिन, इसी बीच किसी शरारती तत्व ने बस के गियर से छेड़खानी की और बस न्यूट्रल गियर में होकर खाई में लुढ़क गई।

जब ड्राइवर ने बस को देखा तो वह खाई में लुढ़कने लगी थी। लेकिन, जिस शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है वह बस से उतरकर फरार हो गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वह आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शवों को पुलिस के हवाले करने से इंकार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुल्लू के आनी में हुई दुर्घटनाग्रस्त एचआरटीसी की बस में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि अभी पुलिस ने हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं की है लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो यह सच सामने आ रहा है।