Follow Us:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 3 महिला समेत 7 नक्सली ढेर

समाचार फर्स्ट |

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को तिमेनार की पहाड़ियों वाले जंगल में दर्जनभर नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों के वहां पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की और नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। मृतक नक्सलियों के पास से 2 INSAS राइफल, दो .303 राइफल और एक 12 बोर राइफल मिली है।

मुठभेड़ की यह वारदात दंतेवाड़ा में तिमेनार की पहाड़ियों के पीछे गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई है। दंतेवाड़ा एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार की सुबह 6 बजे ये नक्सली मारे गए हैं। दंतेवाड़ा के एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक मारे गए 7 नक्सलियों में तीन महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। सुरक्षाबलों को इस इलाके में एक दर्जन नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी की। खबरों के मुताबिक ये ऑपरेशन अभी भी जारी है। अभी कई नक्सली जंगल में छुपे हुए हैं।