प्रदेश में ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिमला में सामने आया है जहां फर्जी विधानसभा का सयुंक्त सचिव बनकर विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देने की ऐवज में 25 हजार रुपये की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि की कोई व्यक्ति विधानसभा का संयुक्त सचिव बनकर कमल किशोर नाम के व्यक्ति को फोन कर विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी का झांसा देकर 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
जिसके बाद रमेश कुमार ने पुलिस को मामले की जानकीर दी। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोई व्यक्ति संयुक्त सचिव के पद का नाम लेकर नौकरी दिलाने की बात कर रहा है। जिससे विधानसभा की छवि धूमिल हो रही है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ थाना बालूगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।