Follow Us:

केसीसी बैक का निदेशक मंडल बहाल, सरकार ने रोलबैक किया केस

नवनीत बत्ता |

केसीसी बैंक के अध्यक्ष और निदेशक मंडल का मामला कोर्ट में चल रहा था, जो आज फैसले के बाद खत्म हो गया है। मामले की सुनवाई के बाद अध्यक्ष जगदीश सिपहिया ने समाचार फर्स्ट से बात करते हुए कहा की पूरे मंडल को कोर्ट ने बहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि मंडल में जगदीश सिपहिया, कुलदीप पठानिया, अजित महाजन, आत्मा प्रकाश, मनोहर लाल सहित 16 लोगों को आज कोर्ट ने बहाल कर दिया।

कोर्ट के इस फैसले के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई है। उन्होंने कहा बीजेपी ने सरकार बनाते ही सभी नियमों को ताक पर रख कर कार्यवाही अमल में लाई थी, लेकिन सरकार कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ नहीं रख पाई। जिसके चलते आज ये फैसला उनके पक्ष में आया है।

सिपाहिया ने कहा कि अगर सरकार अभी भी सीबीआई जांच करवाना चाहती है तो भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा हमने पहले भी सरकार के साथ पूरा सहयोग किया है और आगे भी करेंगे।