Follow Us:

108 एम्बुलेंस कर्मियों को 2 महीने से नहीं मिला वेतन, हड़ताल की दी चेतावनी

समाचार फर्स्ट |

बीते दिनों 108 एम्बुलैंस यूनियन के साथ हुए करारनामों को अभी तक कंपनी ने अमलीजामा नहीं पहनाया है, ऐसे में कंपनी ने शीघ्र इस वर्ग की मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में संघ को फिर से आंदोलन की राह पकडऩे के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ऐसी स्थिति पैदा होने के लिए पूरी तरह से कंपनी जिम्मेदार होगी। यह बात डीसी चंबा के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजे ज्ञापन में एम्बुलेंस कर्मचारी फैडरेशन ने कही है।

अभी तक नहीं मिला 2 महीने का वेतन

इस बारे जानकारी देते हुए फैडरेशन के महासचिव पूर्ण चंद ने बताया कि पिछले दिनों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कंपनी प्रबंधन ने बैठक कर यह बात स्वीकारी थी कि उनके वेतन को हर माह की 10 तारीख से पहले जारी कर दिया जाएगा लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक कंपनी ने पिछले 2 माह का वेतन जारी नहीं किया है।