Follow Us:

‘ड्रग्स’ बना सरकार की चिंता का सबब, कैबिनेट बैठक में DGP तलब

पी. चंद |

हिमाचल में बढ़ते ड्रग्स से तबाह होती युवा पीढ़ी सरकार के लिए चिंता का सबब बन गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में डीजीपी मरड़ी को बुलाया गया और ड्रग्स को लेकर रिपोर्ट तलब की गई। बताया जा रहा है कि सेक्रेटरी होम के पास ड्रग्स की कुछ रिपोर्ट आई है, जिसके आधार पर डीजीपी से चर्चा की गई।

हालांकि, बैठक में ड्रग्स को लेकर डीजीपी को क्या दिशा-निर्देश दिए गए इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, कैबिनेट बैठक 4 घंटे बाद भी कंटिन्यू है और हो सकता है कि नशे को लेकर सरकार किसी नई मुहिम पर बल दे। याद रहे कि एसपी शिमला के पास कुछ बच्चों के अभिभावक पहुंचे थे और उन्होंने एसपी से अपने बच्चों को नशे से बचाने की गुहार लगाई थी।