दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक ये आतंकवादी लश्करे तैयबा के हो सकते हैं तथा मुठभेड़ के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कुलगाम एवं अनंतनाग में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा पर पांबदी लगा दी है
विशेष तलाशी अभियान
इस क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की एक खुफिया सूचना मिलने के बाद विशेष अभियान दस्ते (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल(आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने जिले के खुदवानी वानपोह के वानी मोहल्ला में विशेष तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बलों के इलाके में घेराबंदी करने के दौरान यहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियार से उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाई।
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, उन्हें सेना केे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक जवान की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की गोलीबारी मे तीन जवानों के घायल होने के बाद सुरक्षा बलों ने मकान को विस्फोटकों की मदद से उड़ा दिया और इसके बाद मकान के भीतर से गोलीबारी बंद हो गई। फिलहाल आतंकवादियों के शवों को बरामद करने की कार्रवारी जारी है।