हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल का 28 जुलाई से हमीरपुर, कांगड़ा इत्यादि जिलों का दौरा स्थगित हो गया है। रजनी पाटिल अब 9 अगस्त को हिमाचल दौरे पर आ सकती है। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी हमीरपुर, ऊना, चम्बा और किन्नौर के साथ लाहौल स्पीति का दौरा भी कर सकती हैं।
गौरतलब है कि पाटिल जब पिछले 7 दिवसीय दौरे पर आई थी तो उनके समक्ष संगठन के नेताओं की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आई है। ऐसे में उसने राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में वीरभद्र सिंह तथा सुखविंद्र सिंह सुक्खू को चाय के टेबल पर बंद कमरे में एक साथ बिठाया तथा दोनों के बीच गुटवाजी समाप्त करने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास के सार्थक परिणाम सामने नहीं आए थे। अब उनका मुख्य फोकस लोकसभा चुनाव से पार्टी नेताओं को एकजुट कर एक मंच पर लाना है ताकि चुनाव में पार्टी की जीत सुुनिश्चित हो सके।