Follow Us:

गुड़िया मामला: IG जैदी समेत 9 पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत 7 अगस्त तक बढ़ी

पी. चंद |

कोटखाई गुड़िया मामले से जुडे लॉकअप हत्याकांड में गिरफ्तार पूर्व आईजी जैदी सहित सभी 9 पुलिस कर्मियों को राहत नहीं मिली है। गुरूवार को सीबीआई की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट में हुई पेशी के दौरान एक बार फिर इनकी न्यायिक हिरासत आगामी 7 अगस्त तक बढ़ गई है।

जहूर जैदी की पिछली सुनवाई में दी गई डिस्चार्ज एप्लीकेशन में सीबीआई ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया। जहूर जैदी ने सीबीआई की चार्जशीट में उन पर केस न बनाने की दलील दी थी। जहूर जैदी द्वारा दाखिल एप्लीकेशन को लेकर अब 7 अगस्त को कोर्ट में बहस होगी।

गौरतलब है कि गुड़िया गैंगरेप के आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में 19 जुलाई, 2017 को कोटखाई थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी समेत 9 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई का आरोप है कि सूरज हत्याकांड को पुलिस कर्मियों ने ही अंजाम दिया और इस मामले की जांच को बनाई गई एसआईटी के प्रमुख आईजी जैदी ने न केवल असलियत को छिपाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि हत्या का इल्जाम एक-दूसरे पर थोप दिया था।