Follow Us:

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में इस बार फिर नही आएंगे राज्यपाल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शनिवार से चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले का में इस बार भी बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल के न पधारने पर लोगों को उनकी कमी महसूस होगी। यह पांचवी बार है जब राज्यपाल मिंजर मेले में नही पहुंच पाए है। इस बार यह साफ हो चुका है कि 29 जुलाई से शुरू होने जा रहे मिंजर मेला 2018 के शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल नहीं आएंगे।

उनके स्थान पर अबकी बार इस ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री किशन कपूर करेंगे। पिछले कुछ वर्षों से इस प्राचीन मेले के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल के आने की परंपरा पर विराम लगा हुआ है। नई सरकार के कार्यकाल में भी यह परंपरा अबकी बार जारी रहेगी।

यह बात ओर है कि इस बार भी पूर्व की भांति मिंजर मेला के निमंत्रण कार्ड पर मेले के शुभारंभ पर राज्यपाल के आने का नाम प्रकाशित किया गया लेकिन बाद में मुख्यातिथि को लेकर हुए परिवर्तन के चलते मिंजर मेला समिति चम्बा को राज्यपाल के नाम पर कागज चस्पा कर कैबिनेट मंत्री का नाम लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा है।