Follow Us:

हमीरपुर: नहीं खुलने देंगे शराब का ठेका, खुला तो सभी महिलाये करेगी विरोध

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर के टौणी देवी में ग्रामीणों ने ठेका खोलने का विरोध किया है। स्थानीय महिलाओं ने  ठेके के विरोध करते हुए कहा कि यहां पर खोलने का प्रयास किया तो ग्रामीण आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। शुक्रवार को महिलायें ज़िला प्रशासन एवं सहायक आयुक्त काराधान से मिली और ठेका बंद करने की अपील की।

वहीं बारीं पंचायत के उपप्रधान राजीव चौहान ने बताया कि कई  सालों तक टौणी देवी बाजार में पहले शराब का ठेका हुआ करता था, लेकिन एनएच की परिधि में आने के कारण लगभग एक वर्ष से यहां पर ठेका नहीं है। लेकिन अब शराब ठेकेदार कुछ लोगों के साथ मिलकर टौणी देवी के पास खेतों में शराब का ठेका खोलने का प्रयास कर रहा है।

इसके लिए टीननुमा शेड बना कर खड़ा कर दिया है। ग्रामीण अधिकांश यहां पर खेतों में काम करने के लिए जाते है और यहां पर शराब का अड्डा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही बीडीओ, तहसीलदार, उद्यान, कृषि के साथ ही ग्राम पंचायत सहित कई अन्य कार्यालय है, जिससे खेतों में इस स्थल पर ठेका खोलना उचित नहीं है।