हिमाचल स्पोर्ट्स कल्चर एनवायरमेंट एसोसिएशन 7 से 24 अक्टूबर तक शिमला में टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप आयोजित करवाने जा रहा है। जिसमें सात ज़ोन रोहड़ू, रामपुर, जुब्बल कोटखाई, चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी और शिमला रूरल की 700 टीम के भाग लेने की उम्मीद है। इस टी-20 के लिए प्रवेश तिथि 16 से 31 अगस्त तक रखी गई है। इसका फाइनल रोहड़ू में करवाया जाएगा।
इस टी-20 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुषमा वर्मा भी शिरकत करेगी। आने वाले समय में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जाएगा। ये जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार प्रदेश में फैलता जा रहा है।
सरकारी आंकड़े के मुताबिक 27 फ़ीसदी प्रदेश युवा नशे की गिरफ्त में है जिससे युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता के साथ खेल खुद में व्यस्त करना एसोसिएशन की मुहिम है। रामपुर क्षेत्र में 60 से 70 फ़ीसदी युवा नशे के दलदल में फंस चुका है जिसको लेकर सरकार को भी उन्होंने अवगत करवाया है।