15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला कांगड़ा के इंदौरा में होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर स्वस्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
इनके अलावा राजधानी शिमला में विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ध्वजारोहण कर जिलास्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, आइपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू, खाद्य आपूर्ति मंत्री क्षण कपूर ऊना, शिंक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज नाहन, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा किन्नौर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी हमीरपुर, कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा केलांग, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर चंबा।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह मंडी, वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर सोलन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चंबा में पंचायतीराज मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही अन्य नेता भी प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।