अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम धर्मशाला सख़्त हो गया है। नगर निगम ने अवैध निर्माण की शिकायत पर मैक्लोडगंज मे दलाई लामा समेत चार मठों ओर 47 तिब्बती होटलों, गेस्ट हाउसों को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट को भेजी शिकायत के आधार पर नगर निगम धर्मशाला ने नोटिस भेजा है। अहम बात यह है कि नोटिस पाने वालों में धर्मगुरु दलाईलामा मंदिर परिसर के मठ समेत 3 अन्य मठ भी शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने भी अवैध निर्माण किया है।
कोर्ट को दी शिकायत में आरोप है की नामग्याल, थादोलिंग ,जामयंग और कीर्ति मठ के खिलाफ मुख्य तौर पर शिकायत आई है। शिकायत में लिखा गया है कि इन भवनों मे न तो कोई स्टबैक एरिया है ओर न ही पार्किंग इसके बाबजूद उन्हें बिजली पानी के कनेक्शन मिल गया जबकि स्थानीय लोगों के भवन गिराए जा रहे हैं। शरणार्थी होने के नाते एमसी अब प्रदेश सरकार और गृह मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से राय ले रहा है।
नगर निगम के कमिशंर संदीप कदम ने जानकारी देते हुए बताया की शिकायत के आधार पर नोटिस भेजे गये हैं। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी सभी से उनके कागजात मंगाए गये हैं। उसके बाद ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।