शिमला के जुब्बल में व्यक्ति गुलाम रसूल को पीटने वाले 4 वन रक्षकों समेत 5 लोगों को कोर्ट ने 6 अगस्त तक रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने मंगलवार शाम ही सभी आऱोपियों को हिरासत में लिया, जिन्हें बुधवार को ही कोर्ट में पेश किया गया।
क्या है मामला…???
दरअसल, शिमला के जुब्बल में वन रक्षकों ने लकड़ी चोरी के शक पर एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 27 जुलाई को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में व्यक्ति के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जुब्बल के पुलिस उप-अधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि पांच आरोपियों में चार वनरक्षक रोहित, दिग्विजय, नवीन और संजय शामिल हैं, जो कि जुब्बल के ही अलग-अलग बीटों में तैनात हैं। इसके अलावा एक स्थानीय आरोपी रवीन को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।