Follow Us:

विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश 13वीं विधानसभा का तीसरा और मॉनसून का पहला सत्र 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। 31 अगस्त तक चलने वाले 9 दिनों के मॉनसून सत्र में कुल 7 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन सात दिनों की बैठकों में से एक दिन गैर सरकारी संकल्प चर्चा के लिए  रखा गया है।

विधानसभा सत्र में अब सवालों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। सात अगस्त को सरकार की कैबिनेट भी रखी गई है। जिसमें कौन से बिल मॉनसून सत्र में ले जाने है इस पर चर्चा की संभावना है। फ़िलहाल सत्ता पक्ष एवम विपक्ष के बीच चल रही बयानबाज़ी से लगता है कि मॉनसून सत्र हंगामेदार रहने वाला है।