Follow Us:

जिला परिषद चुनाव में हो रहा पॉलिटिकल ड्रामा: चंपा ठाकुर

समाचार फर्स्ट |

मंडी जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष चंपा ठाकुर ने जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में पॉलिटिकल ड्रामा किया जा रहा है और केवल चंपा ठाकुर और कांग्रेस पार्टी की छवी को खराब करने का प्रयास बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है।

चंपा ठाकुर ने कहा कि पहले तो बीजेपी के समर्थित जिला परिषद के सदस्यों ने बिना किसी ठोस कारण के उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया और फिर उस पर चर्चा भी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि आज अध्यक्ष के चुनाव में सभी सदस्यों का न पहुंचना इस बात को दर्शाता है कि उनके विरोधी बौखलाए हुए हैं और जो लोग उनके साथ नहीं आना चाहते हैं उन सदस्यों पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान चंपा ठाकुर ने कहा कि अब उनके साथ कामरेड भी आ गए हैं और आने वाले समय में कांग्रेस का ही अध्यक्ष जिला परिषद मंडी में बनाया जाएगा। साथ ही चंपा ठाकुर ने कहा कि उन्होने समाज सेवा की है और आने वाले समय में भी इस क्रम को जारी रखा जाएगा।

वहीं, कांग्रेस को समर्थन देने वाले कामरेड सदस्य भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारें पंचायती राज संस्थाओं को भी अपने अधीन करके मुनाफा कमाने का षडयंत्र कर रही हैं। जिसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। आज के चुनाव में सदस्यों के कोरम पूरा न होने के चलते जिला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया जा सका। जिसके लिए अब आने वाली 10 अगस्त को जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनावी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।