बिलासपुर के बनेर में एक तेज रफ्तार ट्रक बेकावू होकर सड़क किनारे बने शौचालय से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गया। जिसके चलते लोगों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार राख से भरी एक बोगी कीरतपुर से बरमाणा जा रही थी। ट्रक जैसे ही बनेर के पास पहुंचा तो ज्यादा उतराई होने व तेज रफ्तार के चलते चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके चलते ट्रक बनेर में बने सरकारी शौचालय से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई।
वहीं, गनीमत रही कि उस वक्त वहां से अन्य कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। बोगी के बीच सड़क पर पलटने से सड़क के दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया। बोगी का चालक मौके से फरार हो गया है। जैसे ही स्वारघाट पुलिस को उक्त घटना की सूचना मिली तो स्वारघाट पुलिस ने मौके पर जाकर जाम को खुलवाने का काम शुरू किया। पुलिस ने बोगी के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी स्वारघाट संजय कुमार ने की है।