हिमाचल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल खत्म हो गई है। हाईकोर्ट के डंडे के बाद अब हड़ताली कर्मी काम पर लौटने को राजी हो गई हैं। शुक्रवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई।
कोर्ट ने कर्मियों की यूनियन के पदाधिकारियों शुक्रवार को तलब किया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने हड़ताली कर्मियों को डयूटी ज्वाइन करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि कर्मी डयूटी ज्वाइन करें और इसके बाद उनकी बात सुनी जाएगी।
कोर्ट ने सभी कर्मचारियों को डीसी को ज्वाइनिंग रिपोर्ट देने को कहा है। कार्यवाहक सीजे संजय करोल और जस्टिस सन्दीप शर्मा की बेंच ने ये आदेश जारी किए हैं। मांगों को लेकर बीते मई में भी एंबुलेंस कर्मी दो सप्ताह तक हड़ताल पर चले गए थे। एंबुलेंस कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्ज यूनियन के अध्यक्ष पूर्ण सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश की अनुपालना की जाएगी और सभी कर्मी अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करेंगे। सभी लोग एक-दो दिन में डयुटी पर लौट जाएंगे।