Follow Us:

सदन में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे विधायक,सचिवालय ने लगाई रोक

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक सदन में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में सभी विधायकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। ये निर्देश 23 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के बारे में जारी किए गए हैं।

पिछले विधानसभा सत्रों में देखा गया कि विधायक मोबाइल फोन लेकर ही सदन में जाते रहे हैं। कई सदस्य फोन सदन में ले जाकर स्विच ऑफ कर अपने साथ रखते हैं। कई साइलेंट मोड पर रखते हैं।

गत दिनों विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा की ओर से जारी सदन में मोबाइल फोन न ले जाने की इस सामान्य सूचना को प्रदेश विधानसभा ने ऑनलाइन भी जारी कर दिया है, ताकि विधायक इससे अवगत हो सकें।

इसमें साफ लिखा है कि सभा में कोई भी सदस्य मोबाइल फोन नहीं ला सकेगा। बुलेटिन भाग दो नाम से जारी इस सूचना के बारे में विधानसभा सचिव ने बताया कि विधायकों के लिए अपने से संबंधित वस्तुएं रखने के लिए बाहर केबिन में अलग से व्यवस्था है। वे इसमें अपने मोबाइल फोन रख सकते हैं।