Follow Us:

हमीरपुर: जानलेवा बनी बारिश, घर पर ल्हासा गिरने से दादी-पोती की मौत

नवनीत बत्ता |

प्रदेश भर में हो रही बारिश अब रौद्र रूप ले चुकी है। इस बारिश से न सिर्फ संपत्ति बल्कि जान को भी क्षति हो रही है। हमीरपुर में भी बारिश एक परिवार पर कहर बरकर बरसी। दरअसल भोरंज की झारलोग पंचायत में भारी बारिश के चलते पास की पहाड़ी से ल्हासा गिर गया। ये ल्हासा एक घर तक बह आया जिसकी चपेट में घर में सो रही दादी और पोती आ गई।

हादसे में दादी लाजो देवी (65) और पोती तनु (9) की मौत हो गई। जबकि अन्य सदस्यों को गांववासियों ने सुरक्षित निकाल दिया ।

इस संदर्भ में भोरंज थाना प्रभारी राजीव लखनपाल का कहना है कि ठाणा गांव में मकान के अंदर दीवार फाड़कर मलवा आने से एक बृद्धा और एक बच्ची की मौत हो गई है शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेजा गया है व आगे की कार्यवाही की जा रही है।

वहीं, भोरंज तहसीलदार अमर सिंह ने बताया कि वह मौके पर गए हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 40 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है ।