प्रदेश में भारी बारिश के चलते बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा स्थगित हो गया है। हालांकि, उनके दौरा कब होगा इसपर कोई तारीख़ पब्लिक नहीं की गई है। इससे पहले भी शाह का दौरा स्थगित किया गया था और अब एक बार फिर प्रदेश में हो रही बारिश ने उनकी राहों में रोड़ा बन गई हैं।
याद रहे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने और कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र देने हिमाचल आ रहे थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उनके दौरे पर पु्ष्टि की थी, जो अब स्थगित हो गया है।