Follow Us:

तबाही का सोमवार!, इन जगहों पर हुए लैंडस्लाइड-कई NH बंद

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में रविवार से जारी भारी बारिश ने खूब क़हर ढाया है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड होने से हाइवे और रास्ते बंद पड़े हैं तो कई जगहों पर बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। मणिकर्ण के बाद किन्नौर में बादल फटने के सूचना मिली है। देर रात फटे इस बादल से छारंग नाले में बाढ़ आई और पुल समेत कई कुहलें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि किसी के जानी नुक्सान की कोई ख़बर नहीं है।

इन जगहों पर मची तबाही…

  • सोलन के चक्की मोड़ पर पहाड़ गिरा, नेशनल हाइवे-5 बंद
  • लोअर पंथाघाटी में लैंडस्लाइड से 2 गाड़ियां और 1 बाइक चपेट में आई
  • हाईकोर्ट के पास लैंडस्लाइड, सड़क बंद
  • शिमला के लोअर खलीनी में चार गाड़ियां दबीं, घरों में घुसा पानी
  • सोलन के चाकल में घर पर गिरा मलबा, 4 के दबने से मौत
  • थुरल में लैंडस्लाइड से रोड़ बंद

  • कौशल्या खड्ड में बहा छात्र, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा
  • चंबा के पंजपुला के पास एनएच में लैंडस्लाइड
  • हमीरपुर में घनेटा-पनसाई, जलाड़ी-सलौनी, घनेटा-पन्याली, बसारल-हथोल, नादौन-बंगाना, मानपुल-किटपुल, बसारल-बडेहरा, बदारन-बंदोस रोड बंद
  • हमीरपुर-शिमला, हमीरपुर-ऊना, हमीरपुर-अवाहदेवी मुख्य मार्ग भी बंद

  • कांगड़ा के फतेहपुर में पहाड़ी दरकी, 5 घरों का ख़तरा
  • कांगड़ा के 32 मील के पास गिरा पहाड़, एनएच-20 बंद
  • नैनादेवी में भूस्खलन जारी
  • राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला-धर्मशाला के डिडवीं टिककर के पास कुनाह खड्ड पुल के अस्तिव को लेकर ख़तरा मंडराया