Follow Us:

साध्वी यौन शोषण मामला: राम रहीम को कोर्ट ने 25 अगस्त को किया तलब

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सीबीआई की विशेष अदालत में गुरुवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे साध्वी यौन शोषण मामले में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के वकीलों की बहस के बाद मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को रखी गई।

कोर्ट ने राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन राम रहीम पेश नहीं हुए। कोर्ट में पेश ना होने के लिए राम रहीम स्वास्थ्य खराब होने की बात कही। इसके चलते कोर्ट ने 25 अगस्त को राम रहीम को व्यक्तगत रूप से कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।

गौरतरब है कि यौन शोषण का शिकार हुई एक साध्वी ने गुमनाम पत्र लिखकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से शिकायत की थी। पत्र पर संज्ञान लेते हुए सितंबर 2002 को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे। सीबीआई ने जांच में उक्त तथ्यों को सही पाया गया था और डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।