पुलिस चौकी योल थाना धर्मशाला के प्रभारी ने नरवाना चौक के पास चेकिंग और अवैध वस्तुओं की धरपकड़ के लिए नाका लगा रखा था। इस दौरान करीब करीब 5 बजे एक कार नंबर (DL-9C-N-0126) जो चामुंडा की तरफ से आ रही थी। जिसमें 4 लोग सवार थे जिसे चेकिंग के लिए रोका गया तो इसमें सवार दो व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए और 2 को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा।
गाड़ी की तलाशी लेने पर इस गाड़ी से दो देसी कट्टे एक पिस्टल और एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि बाद में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम और पता इस प्रकार है:-
1. विक्रम सिंह (23) निवासी वाल्मीकि मोहल्ला वीर साहब गुरुद्वारा डाकघर गुरु हर राय जिला फिरोजपुर उम्र वर्ष।
2. सोनू निवासी (23) चेली वाला डाकघर के लाल कलौली तहसील व जिला फिरोजपुर उम्र 23 वर्ष
3. गौरव निवासी गुरु (29) बस्ती डाकघर व तहसील गुरु हर्ष राय जिला फिरोजपुर उम्र 29 वर्ष
4. सुनील कुमार (22) निवासी भारत नगर काशीनगर डाकघर बगदादी गढ़ बाजार फिरोजपुर पंजाब
उपरोक्त आरोपी इन हथियारों को अपने कब्जे में रखने से संबंधित कोई भी वैध कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके हैं। जिनके पुलिस नियमानुसार कार्यवाही अमल में ला रही है।