हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केरल सरकार को 5 करोड़ रुपये के सहायता की घोषणा की है। केरल में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण वहां जन-जीवन बुरी तरह बेहाल हो चुका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बाढ़ की वजह से केरल में स्थिति काफी नाजुक है। लेकिन, मुसीबत की इस घड़ी में सारा देश केरल के साथ खड़ा है।
मुख्यमंत्री ने आशा जाहिर की है कि बाढ़ जैसे मुश्किल हालात से जल्द ही केरल उबर जाएगा। उधर, केरल सरकार भी लगातार बाढ़ प्रभावितों के लिए दिन-रात काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केरल के बाढ़ वाले इलाकों का जायजा ले चुके हैं और केंद्र की तरफ से 5 सौ करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया गया है।
गौरतलब है कि बाढ़ की वजह से केरल अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। राज्य इस समय पिछले 100 साल में आए सबसे ज्यादा भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है। यहां 80 बांधों को खोला गया है और सभी नदियों में बाढ़ जैसी है। मई से अब तक 324 लोगों की मौत होने के बाद शनिवार को 23 और शव मिले। पानी के बहाव में लोगों के शव तैरते हुए देखे जा रहे हैं।