बद्दी के भुड में सोमवार को एक प्रवासी युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान साहिल कुमार कैथल हरियाणा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ने एक महीना पहले चंडीगढ़ कोर्ट में लव मैरिज की थी और तीन दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ बद्दी आया था।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।