ऊना-नंगल NH में एक चलती कार में आग लग गई। कार में 2व्यक्ति सवार थे। कार में उठते धुंए को देख कर, पुल पर ही गाड़ी खड़ी कर तुंरत बाहर निकल आए। जैसें ही दोनों कार से नीचे उतरे, आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सड़को के बीचो-बीच कार में लगी आग को देखते हुए नंगल से ऊना मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाया और जाम को खुलवाया।
जानकारी के मुताबिक राम लोक निवासी डंगेहड़ा मारूति कार के मालिक के साथ सवार होकर नंगल से आरटीओ ऑफिस ऊना की ओर जा रहा था। सैणी स्वीट शॉप ऊना के समीप अचानक ही गाड़ी से धुंआ उठने पर रामलोक ने कार पुल के बीच ही पार्क कर दी। राम लोक और कार मालिक तुंरत ही गाड़ी से नीचे उतर पीछे की ओर भागे। इतने में ही गाड़ी में आग की लपटे उठनी लगी, और कुछ ही मिनट में गाड़ी धू-धू कर जल उठी।
एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।