जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक कुछ ही देर बाद ख़त्म हो गई है। सरकार ने बैठक में रोहतांग टनल का नाम अटल के नाम पर रख़ने पर सहमति जताई है। इसके लिए बकायदा सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसके साथ ही कौल डैम का नाम भी अटल के नाम पर रख़ने पर सहमित प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है।
इसके साथ ही मनाली में अटल जी का स्मारक भी बनेगा औऱ शिमला के रिज मैदान में अटल जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा आशीर्वाद योजना को अटल योजना, अटल आदर्श विद्या केंद्र सहित योजनाओं के नाम चेंज होंगे।