Follow Us:

नूरपुर: बाढ़ प्रभावित किसानों से मिले पूर्व विधायक, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

मृत्युंजय पुरी |

 नूरपुर क्षेत्र की पंचायत रिट में भारी बारिश से छोंछ खड्ड में आई बाढ़ से प्रभावित हुए किसानों से पूर्व विधायक अजय महाजन मिले और उन्होंने छोंछ खड्ड की त्रासदी झेल चुके करीब 40 किसानों की क्षतिग्रस्त भूमि का मौके पर जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रिट पंचायत के करीब 40 किसान अपनी करीब 400 कनाल उपजाऊ भूमि को  खो चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार की और से प्रभावित हुए किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है।

उन्होंने नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया पर तंज कसते हुए कहा कि बरसात ने नूरपुर क्षेत्र के अनेक गांवों में जमकर कहर बरपाया है लेकिन वर्तमान विधायक कहीं नजर नहीं आ रहे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करीब 180 करोड़ की राशि छोंछ खड्ड के तटीयकरण के लिए स्वीकृत हुई थी और करीब 6 किलोमीटर भाग का तटीयकरण का कार्य भी पूरा हो गया था और बकाया राशि की किस्त केन्द्र से आनी थी लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद एक फूटी कौड़ी इसके लिए न आना इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश सरकार और नूरपुर के वर्तमान विधायक इस योजना को लेकर कितने गंभीर हैं।

उन्होंने गत दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इंदौरा में की गई उस घोषणा पर भी हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि छोंछ खड्ड के तटीयकरण की योजना तो कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुई थी लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा फिर से 180 करोड़ की स्वीकृति की घोषणा समझ से परे है।

उन्होंने कहा कि नूरपुर में बरसात से हुई भारी तबाही के चलते सरकार नूरपुर क्षेत्र के लिए विशेष राशि जारी करे ताकि राहत के कार्य तेजी से आगे बढ़ें।