कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। विधायक दल की बैठक में सुजान सिंह पठानिया के अलावा सभी कांग्रेसी सदस्य पहुंचे हैं। हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल और सह -प्रभारी भी बैठक में पहुंच चुके है और अब मॉनसून सत्र पर सरकार को घेरने पर चर्चा हो सकती है।
बैठक से पहले विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है। शिमला में गर्मियों के मौसम में रही पानी की समस्या, बरसात के दौरान सरकार की उदासीनता, सड़कों की दुर्दशा, नशे का बढ़ता कारोबार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमों और तबादलों को लेकर सदन के अंदर सरकार को घेरा जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी विधायक दल की बैठक भी शुरू हो चुकी है और कांग्रेस को टैकल करने की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही विधायकों को विधेयकों के बारे में जानकारी दी जाएगी।