प्रदेश सरकार नें सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दे दी है। जिसको लेकर विधानसभा सचिवालय से भी इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है। विपक्ष के नेता बनने की पुष्टि मुकेश अग्निहोत्री ने स्वयं की है।
बुधवार देर रात को प्रदेश सरकार ने उन्हें यह तोहफा दिया। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुए 8 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार ने विधानसभा में कांग्रेस के किसी भी नेता को विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं दिया था। अब जयराम सरकार ने अब मुकेश को विधानसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा दे दिया।
बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस के पास 21 विधायक हैं। मुकेश को अब कैबिनेट रैंक का भी दर्जा मिलेगा और सारी सुविधाएं भी दी जाएंगी।