Follow Us:

सीएम ने CS समेत सभी विभाग अध्यक्षों के साथ की बैठक, योजनाओं की मांगी रिपोर्ट

डेस्क |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों और विभागों के अध्यक्षों से बैठक में ब्यौरा मांगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही सभी योजनाओं की रिपोर्ट भी मांगी।

बैठक में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए गए कि केंद्र सरकार की योजनाओं के जो लाभार्थी हिमाचल प्रदेश में हैं, उनकी लिस्ट जल्द मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपी जाए। बैठक में मुख्य सचिव विनीत चौधरी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल जयराम ठाकुर कुछ दिनों में दिल्ली में होने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। जहां उन्हें हिमाचल में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करनी है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

जिन विभागों में केंद्र की योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या कम है, उन विभागों के अधिकारियों को जल्द योजनाएं सतह तक पहुंचाकर लाभार्थियों की संख्यां बढ़ाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने जारी किए हैं।