राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) दिसंबर 2018 में जूनियर रिसर्च फैलोशिप और नेट परीक्षा का आयोजन करेगी। एक सितंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। दिसंबर में परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पहली बार एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फैलो के लिए होती है। एनटीए ने परीक्षा में इस बार बदलाव किया है। पहले, यूजीसी नेट परीक्षा ऑफलाइन होती थी, अब दिसंबर 2018 में होने वाली परीक्षा ऑनलाइन होगी। पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, फीस संरचना आदि पिछले वर्ष के समान ही रहेंगे।
आवेदन शुल्क
– अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये।
– ओबीसी उम्मीदवार के लिए 500 रुपये
– अन्य श्रेणियों के लिए 1000 रुपये
महत्वपूर्ण तिथियां
– ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से
– ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तिथि 30 सितंबर
– प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले अपलोड होंगे
– परीक्षा दो से 16 दिसंबर 2018 के बिच होगी परीक्षा
– परीक्षा परिणाम जनवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में
ये होगा परीक्षा का पैटर्न
नेट-यूजीसी की परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमें पहला पेपर 50 प्रश्नों और दूसरा पेपर 100 प्रश्नों का होगा। पहला पेपर 100 अंकों का होगा। जिसमें सभी 50 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। जबकि दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे और परीक्षार्थियों को सभी प्रश्न करने होंगे।
बता दें कि जेआरएफ के आवेदन के लिए आयु सीमा 30 साल रखी गई है। हिमाचल में भी साल में 2 बार नेट की परीभा कराई जाती है। शिमला और धर्मशाला में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं।
जुलाई में सीबीएसई ने कराई थी परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जुलाई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कराई थी। आठ जुलाई 2018 को 84 विषयों के लिए 91 शहरों में 2082 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें 11,48,235 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जबकि दो प्रश्नपत्रों में कुल 8,59,498 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 55,872 अभ्यर्थी सफल हुए। जिसमें से 3929 अभ्यर्थियों का चयन जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी हुआ।