मनाली में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। सरसेई के साथ लगते भेष गांव में एक नेपाली मूल के शख्स ने नेपाली मूल के ही दूसरे दोस्त के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक भेष गांव के शेर सिंह के मकान में यह घटना पेश आई है। इसमें दो नेपाली मूल के दोस्त रहते थे। इन दोनों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई। इस दौरान एक ने दूसरे शख्स पर डंडे से हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद ही उसकी मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस की छानबीन शुरू कर दी है। कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि घटना में रत्न बहादुर पुत्र पद्म बहादुर की मौत हो गई है। हत्या का आरोप नेपाली मूल के ही हस्त बहादुर पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसा किस कारण हुआ है इसकी पुलिस गहनता से छानबीन करने में जुट गई है।