पूर्व कप्तान एमएस धोनी 5 दिन के शिमला प्रवास पर पंहुच गए है। धोनी अपने परिवार समेत चार्टर प्लेन से शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग के जरिए धोनी परिवार के साथ छराबड़ा के लिए रवाना हुए।
आप को बता दें धोनी परिवार के साथ छराबड़ा के एक निजी होटल में ठहरेंगे। सोमवार का दिन धोनी शिमला के पर्यटक स्थल छराबड़ा की वादियों में बने इस होटल में ही परिवार के साथ बिताएंगे। मंगलवार को विज्ञापन की शूटिंग के लिए धोनी ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड पर आएंगे।