बारिश के चलते प्रदेश की सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। भूस्खलन के चलते सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हो रहा है। बिलासपुर में पिंजौर-स्वारघाट एनएच-105 पर ऊंटपुर के समीप बुधवार सुबह के समय पहाड़ी से मलबा आ गया। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने से यह मार्ग कुछ घंटों के लिए बंद हो गया था। इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइने लग गई।
सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जेसीबी द्वारा मार्ग को बहाल करने में जुट गए और मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया गया। उधर, जोगो पुलिस भी यातायात खुलवाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया। धीरे-धीरे मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है।