मानसून सत्र में 5वें दिन ठियोग-हाटकोटी सड़क का मामला सदन में फिर से उठा। विधायक नरेंद्र बरागटा ने सदन में ये मुद्दा उठाया। उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही बड़ी धांधली को लेकर ठेकेदार, अधिकारियों और राजनेताओं के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया। नरेद्र बरागटा ने सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि तीन सालों में 2 करोड़ 77 लाख के खर्चे से 14 सुरक्षा और रिटेनिंग दीवारें को ठीक करने का काम किया गया है। महेंद्र ठाकुर ने कहा कि ठियोग-हाटकोटी सड़क निर्माण में जो भी दोषी पाया गया उसे बख्शा नहीं जाएगा।