प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होगी। जिसके लिए केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। ये जानकारी विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान कसुम्पटी के कांग्रेसी विधायक अनिरुद्ध सिंह द्वारा सदन में पूछे गए सवाल के जबाब में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने दी।
गौर रहे कि मौजूदा समय में प्रदेश में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं है। ऐसे में मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ जाना पड़ता है। इसके अलावा यदि मरीज को डोनर मिल जाए तो भी भारी भीड़ होने के कारण लंबे समय तक उन्हें डेट नहीं मिल पाती जिसके चलते पेशेंट को डायलिसिस पर रखना पड़ता है जहां उनके लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं, लेकिन आईजीएमसी में यह सुविधा आ जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।